दोस्तों, समय का पहिया जैसे-जैसे घूम कर आगे बढ़ता रहता है वैसे ही अपने साथ परिवर्तन भी लाता है। हम चाहे तब भी समय को परिवर्तित होने से रोक नहीं सकते हैं और यह ज़रूरी भी है..
जी हाँ, लेकिन समय के इस बदलाव को अच्छा कहे या बुरा यह पता नहीं, क्योंकि समय बदलने के साथ-साथ हमारी जीव नचर्या भी बदलती जा रही है। शारी रिक श्रम कम हो गया और स्मार्ट वर्क बढ़ गया है। ना सिर्फ़ हमारी आदतें बल्कि हमारे घर की छोटी-बड़ी सभी चीजों में परिवर्तन आ गया है, चलिये एक नजऱ डालते हैं बदलते वक़्त की कुछ चीजों पर…
1. चार फ्रेंड्स जब साथ में बैठा करते थे तो, PU BG नहीं बल्कि कैरम खेल कर एंजॉय करते थे।
2. Music App नहीं होती थी, पर ऐसी ऑडियो कैसेट का खजाना होता था.
3. हर घर में एक हीरो या एटलस की साईकल शान बढ़ा देती थी.
4. यह की-बोर्ड वाला वीडियो गेम था हमारा सबसे पहला स्मार्ट गैजेट.
5. फ़ेसबुक क्या है किसी को पता नहीं था, पर कॉमिक बुक करने में बड़ा मज़ा आता था.
6. आज की D2H वाली जैनरेशन को क्या पता, ऐंटिना घुमा-घुमा कर टीवी देखने का सुकून क्या होता है…
7. 1 दिन में बहुत-सी सेल्फी नहीं है बल्कि इस रील वाले कैमरे से गिन-गिन कर फोटो क्लिक होती थी.
8. मजाक के लिए तो लैंडलाइन फ़ोन ही बेस्ट ऑप्शन होता था.
9. पिज़्ज़ा बर्गर तो बस टीवी में ही देखा करते थे.
10. ये लैटरबॉक्स अब भी भूला नहीं जाता.
हमारी यह प्रस्तुति कैसी लगी कृपया कमेंट करकरे हमे जरूर बताये और दोस्तों इसे जयदा से जयदा शेयर करना न भूले…